- देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को किया गया याद
चतरा.
डीएवी विद्यालय, चतरा में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डीएवी, चतरा के प्राचार्य सैय्यद एजाज अहमद ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरु के व्यक्तित्व एवं कृतित्व समाज के प्रत्येक वर्गों के लिए अनुकरणीय है. इसके अलावा भारत के आधुनिक निर्माण में भी उनका उल्लेखनीय योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. साथ ही छात्र-छात्राओं से एक बेहतर समाज के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समाज को एकनिष्ठता का संदेश देने के अपील की. साथ ही साथ छात्रों को भी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सीख लेने की सलाह दी. इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कलाकृति बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
छात्र अनुज का राज्यस्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के छात्र अनुज कुमार का चयन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के तत्वाधान में राज्यस्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. 15 नवंबर को वह रांची के पलाश ऑडिटोरियम डोरंडा के लिए रवाना होंगे. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्ग अष्टम् के छात्र अनुज कुमार द्वितीय स्थान पर अनुभव एवम आयुष रंजन एवम तृतीय स्थान पर आयुष राज गोस्वामी एवम रुद्र प्रताप रहे. प्राचार्य ने इन सफल बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही उनके मंगल भविष्य की कामना की.