जमशेदपुर.
सुख-शांति, खुशी और रोशनी का उत्सव दीपावली जीवन में नई ऊर्जा लेकर आता है. दीपावली का नाम आते ही सभी के मन में एक अलग ही उल्लास उमंग उठने लगता है. रोशनी के इस पर्व में रंग रंगोली का एक अलग ही महत्व है. घर के अंगना और दरवाजे पर बनी खूबसूरत रंगोली दीपावली का संदेश खुद ही दे देती है. वहीं बच्चे भी अपने ढंग से दीपावली का उत्सव अपनी चित्रकारी के जरिये मना रहे है. कुछ ऐसे ही बच्चों द्वारा बनाई चित्रकारी आज के कैंपस के इस अंक में दीपावली के शुभ अवसर देखिए.