- विवेक विद्यालय में वेस्ट टू वंडर प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा वेस्ट टू वंडर प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्योति बट्टू तथा शिक्षा प्रसार केंद्र के उपसचिव कपिल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय और अपने घरों में पड़े हुए अनुपयोगी वस्तुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर के अपनी रचनात्मक एवं सकारात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों ने अभिभावकों, आगंतुकों, एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मुख्य अतिथि ने विवेक विद्यालय की प्रतिभा एवं उनके सकारात्मक सोच की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के आंतरिक प्रतिभा एवं उनके सृजनात्मक कला को उभार कर बाहर लाना था.
इस कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों ने समाज को यह संदेश देने की चेष्टा की है कि हमारे घरों में पड़े हुए अनुपयोगी वस्तुओं को भी नए उपकरणों के रूप में पुनर्निर्मित कर अपयोग में लाया जा सकता है. विवेक विद्यालय की टीम जेनिथ पिछले एक दो से वेस्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम जेनिथ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.