- पौधारोपण एवं चित्रांकन का आयोजन
जमशेदपुर.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन पोटका के बच्चों ने आज विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पुष्पा मांझी द्वितीय पुरस्कार भुवानी मुंडा को मिला.
चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बच्चों को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी. बाद में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पौधारोपण किया.