- बच्चों की रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य से किया गया आयोजन
जमशेदपुर.
बिरसानगर के सुगुना कॉलोनी डेवलपमेंट कमेटी द्वारा बाल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कॉलोनी के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय सिंह, आनंद राव उपस्थित हुए. जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की. निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें पुरस्कार दिए गए.
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता में कॉलोनी के अध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष राधेश्याम सोना, अमित झा, राजेश कुमार, जितेंद्र सोना थे मौजूद रहे. पदाधिकारियों ने कहा कि कॉलोनी डेवलपमेंट कमेटी इस आयोजन के सफल संपन्न होने से खुश है और आगे भी ऐसे आयोजन करने की योजना बना रही है.