- विवेक विद्यालय में बाल दिवस समारोह का भव्य आयोजन
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए कुछ प्रेरणादायक गीत एवं कविता की प्रस्तुति की गई.
विद्यालय के प्री प्राइमरी और प्राइमरी विभाग के बच्चों के लिए फ्लोर डांस, सिंग एट साइट और विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ. बच्चों ने अपनी पसंद के गीतों पर सामूहिक नृत्य किया. सभी बच्चों ने विभिन्न खाद्य व्यंजनों का रशास्वादन किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है और उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कर इन बच्चों को अपने जीवन में सफल बनाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने बच्चों के समक्ष एकाग्रता, दृढ़संकल्प और अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने पंडित नेहरू को याद करते हुए बच्चों के प्रति उनके स्नेह की व्याख्या की और सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को जीवन में सफलता प्राप्ति की कामना की.