- पर्यावरण संरक्षण के प्रति आदर्श सेवा संस्थान से जुड़े बच्चे, यूथ लीडर और वायु वीर के सदस्यों ने उठाया कदम
- 5 से 9 जून तक चलेगा अभियान
- इस चार दिवसीय अभियान में पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह और बाल मजदूरी मुक्त समाज के प्रति चलाया जाएगा
जमशेदपुर.
“हमारा एक हस्ताक्षर पर्यावरण संरक्षण के नाम” से बर्मामाइंस दास बस्ती में रहने वाले और आदर्श सेवा संस्थान के बाल संगठन से जुड़े बच्चों अभियान चलाया. बर्मामाइंस टाटा स्टील कंपनी गेट के बाहर बच्चों की टोली जब पेड़ लगाने, पेड़ बचाने और इसके महत्व की जानकारी दे रहे थे, तो कंपनी से बाहर निकल रहे लोग काफी प्रभावित हुए. बच्चों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए यह अनोखा अभियान चलाया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लेने के लिए उनका हस्ताक्षर भी कराया. साथ ही यह बताया कि जो भी हस्ताक्षर करेंगे, उनके नाम से बच्चे पेड़ लगाएंगे और उसे बचाएंगे. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 से 9 जून तक चलने वाले इस अभियान में बच्चें नुक्कड़, स्लोगन और हस्ताक्षर करा कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ समाज से बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसी कुप्रथा को समाप्त करने का संदेश दे रहे हैं.
5 जून को विश्व भर में पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण की बिगड़ी स्थिति पर संयुक्त राष्ट संघ ने वर्ष 1970 के दशक में ही यह अनुमान लगा लिया था कि समय के साथ पर्यावरण में भारी बदलाव आएगा और जिसका प्रभाव पूरी पृथ्वी पर पड़ेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट संघ ने वर्ष 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की घोषणा की, जिसके बाद से पूरे विश्व में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोग इस दिन को अपने अपने स्तर से पहल करते है.
कुछ लोग जहां इसे महज एक रस्म अदायगी के जैसे एक पौधे लगाकर अपनी जिम्मेदारी वहीं पूरी समझ लेते हैं, तो कुछ लोग, संस्थाएं ऐसी भी हैं, जिनके लिए पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा सर्वोपरी है और वे इसके लिए ऐसी पहल करते हैं जिसका प्रभाव पूरे समाज में व्यापक तौर पर पड़ता हैं और पड़ रहा है.
कुछ ऐसी संस्था में शामिल है जमशेदपुर में बच्चों के क्षेत्र में काम कर रहा आदर्श सेवा संस्थान शामिल है. ऐसे भी कहा जाता है किसी भी विषय पर अगर लोगों को जागरूक करना है, तो बच्चे सबसे अच्छे माध्यम हैं. क्योंकि बच्चे कोई बात बड़ी संजिदगी से सुनते समझते हैं और उस बात को अपने माता पिता, घर और आस पड़ोस तक पहुंचाते है. इस तरह से छोड़ी बात भी हर वर्ग तक पहुंचना आसान हो जाता है.
बाल मजदूरी, शोषण, उनके उत्थान और विकास के लिए काम कर रही आदर्श सेवा संस्थान पर्यावरण पर भी विशेष काम कर रही है. इस वर्ष भी संस्था और उनके बाल, किशोर और युवा साथियों की ओर से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. 5 से 9 जून तक चलने वाले चार दिवसीय इस कार्यक्रम में बच्चे नुक्कड़, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन और हस्ताक्षर अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. कार्यक्रम के पहले दिन बच्चों ने पर्यावरण और बाल विवाह एक अभिशाप पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. साथ ही स्लोगन और लेख के माध्यम से इन विषयों को बखूबी प्रदर्शित करने का प्रयास किया. इस मौके पर आदर्श सेवा संस्थान की अध्यक्ष डॉ निर्मला शुक्ला, संयुक्ता चौधरी, लक्खी दास, पीटीआई के पत्रकार विकास श्रीवास्तव, पूजा और अल्पना मौजूद रही.