– कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने जाना त्योहार का महत्व
जमशेदपुर.
लोयोला स्कूल टेल्को में शुक्रवार को क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किए. इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस कार्यक्रम का मंच संचालन सत्योकि, एलविन और अयाना द्वारा किया गया.
स्वागत भाषण – हर्षित राज द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जहाँ क्रिसमस कैरोल और नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध किया वहीं यीशु मसीह के जन्म पर आधारित नाटक का मंचन बहुत ही हृदयग्राही रूप से प्रस्तुत कर क्रिसमस की सार्थकता को प्रकट किया गया. हमेशा की तरह सांता क्लॉज की उपस्थिति ने छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक के चेहरे पर मुस्कान भर दी.
इस अवसर पर फादर पायस ने कहा कि ” क्रिसमस सारी मानव जाति के लिए शांति, प्रेम और आनंद का संदेश देता है. ” इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्राचार्य चरणजीत ओसन, फादर पायस( स्कूल सलाहकार), रेशमा( वरिष्ठ समन्वयक), जिन्नत मारिया सुंडी ( कनिष्ठ समन्वयक) , मॉडरेटर कालीन जेवियर और सभी शिक्षक गणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या चरणजीत ओसन द्वारा किया गया.