दौड़ में शामिल अभ्यर्थी ले रहे नशे और ताकत की दवा! हो रहे डिहाइड्रेशन और अचेत के शिकार

सेंट्रल डेस्क, कैंपस बूम. पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) स्वासपुर में झारखंड उत्पाद विभाग में सिपाही बहाली की प्रक्रिया चल रही है. सीटीसी को बहाली सेंटर बनाया गया है. 22 अगस्त से यहां राज्य भर से अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने के लिए आ रहा है. हर दिन तकरीबन दो … Continue reading दौड़ में शामिल अभ्यर्थी ले रहे नशे और ताकत की दवा! हो रहे डिहाइड्रेशन और अचेत के शिकार