– बिस्टुपुर स्थित बेल्डिह क्लब में आयोजित होगा गार्डेन ऑफ़ दि अवार्ड फंक्शन
– कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार
जमशेदपुर.
कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट सीजन 3 के विजेताओं का इंतजार खत्म हुआ. विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर तारीख की घोषणा कर दी गई है. जमशेदपुर होर्टिकल्चर सोसाइटी के द्वारा पांच मार्च को शाम पांच बजे बिस्टुपुर स्थित बेल्डिह क्लब में आयोजित गार्डेन ऑफ़ दि इयर प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा. इसकी जानकारी सोसायटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने दी है.
विजेताओं का जारी हो चुका है लिस्ट
https://www.facebook.com/share/p/1PRGU8MWKH/
जमशेदपुर होर्टिकल्चर सोसायटी की ओर से 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक आयोजित 34वें एनुअल फ्लावर शो की यादों को अपने मोबाइल फोन में संजोने वाले और कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भेजी इंट्री के विजयी प्रतिभागियों की सूची जनवरी माह के पहले सप्ताह जारी कर दी गई थी. उसके बाद से विजेताओं की उत्सुकता देखते बन रही थी.
तीन साल से हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन
शहर ही नहीं पूरे झारखंड में पहली बार 2022 में मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और कैंपस बूम की ओर से जमशेदपुर होर्टिकल्चर सोसायटी के साथ मिल आयोजित किया गया था. उसके बाद से लगातार तीन वर्ष से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. हर साल इस प्रतियोगिता के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ता दिख रहा है.