- आप भी हैं मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन, तो यह खबर आपके लिए है
- वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन लेकर आ रहा है मोबाइल फोटाेग्राफी कांटेस्ट
- 19 सितंबर 2023 से रजिस्ट्रेशन आरंभ
- 30 नवंबर 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
- 1 जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2023 तक ली गयी मोबाइल फोन से तस्वीर को किया जाएगा स्वीकार
- 100 रुपए मात्र आवेदन शुल्क
जमशेदपुर.
हर हाथ में मोबाइल, हर पल को कैमरे में कैद करने का जूनन पल पल देखने को मिलता है. कई लोग तो मोबाइल फाेन के कैमरे से ऐसी तस्वीर ले लेते हैं कि उतनी खूबसूरत और आकर्षक फोटो डीएसएलआर कैमरा कैद नहीं कर सकता है. ऐसे में भी कहा जाता है एक बेहतरीन फोटो के पीछे कैमरे के लेंस से ज्यादा फोटोग्राफर का एंगल का कमाल होता है. रील, शॉर्ट और क्रिएट के जमाने में दुनिया ने मोबाइल फोन के कैमरे की क्षमता और मायने को समझ लिया है. अब तक मोबाइल फोन से फिल्म का निर्माण भी होने लगा है. देश दुनिया में फोटोग्राफी कांटेस्ट के माध्यम से प्रोफोशनल फोटोग्राफरों की प्रतिभा को मंच देने और उन्हें पुरस्कृत सम्मानित करने का काम तो हो रहा है, लेकिन असंख्य छिपी प्रतिभा जो मोबाइल फोटोग्राफी के तौर पर घर के अंदर गुमनाम है. कम ही संस्था है जो मोबाइल फोटो और फोटोग्राफर को सम्मानित करने का काम कर रही है. लेकिन वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन यह काम कर रहा है. कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट के माध्यम से यह प्रयास वर्ष 2022 से शुरू हुआ था. पहली प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन इस वर्ष कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट 2023 सीजन-2 की घोषणा कर रही है. प्रतियोगिता को तीन श्रेणी (कैटेगरी) में रखा गया है. तीन अलग अलग विषय तय की गयी है. एक प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा दो श्रेणी में इंट्री भेज सकते हैं. एक इंट्री के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क तय किए गए हैं जबकि आप दो कैटेगरी में इंट्री भेजते हैं, तो आवेदन फॉर्म एक ही भरना होगा, लेकिन आवेदन शुल्क 100 रुपए प्रति श्रेणी के हिसाब से 200 रुपए देय होगा. फॉर्म में यूपीआई नंबर अंकित है.
इन तीन श्रेणी में होगी प्रतियोगिता
- नेचर (प्रकृति) – नदी, पहाड़ा, जीव जंतू, पर्यावरण, खूबसूरती से संबंधित तस्वीर.
- लाइवली (जीवंत) – इस श्रेणी में आप किसी तरह की जो जीवंत तस्वीर हो उसे भेज सकते हैं. इसमें शहर गांव की संस्कृति-परंपरा, पर्व-त्योहार, जीवनयान से संबंधित.
- मोन्यूमेंट (स्मारक) – ऐसी पहचान जो उस शहर, गांव को स्थापित करता हो.
क्यूआर कोड और लिंक के माध्यम से भरे गूगल फॉर्म
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना है. आवेदन फॉर्म में ही फोटो अपलोड करने की सुविधा दी गयी है. इस खबर के साथ गूगल फॉर्म का क्यूआर कोड और लिंक शेयर किया जा रहा है.
https://forms.gle/S3S4Hyr271ddf69V6
नियम और शर्तें
- किसी भी आयु वर्ग के लोग हो सकते हैं शामिल
- तस्वीर मोबाइल फोन से ही ली होनी चाहिए.
- तस्वीर भारत के किसी भी गांव, शहर की हो सकती है.
- फोटो 1 जनवरी 2023 से 30 नवंबर 2023 तक ली हुई होनी चाहिए.
- फोटो एडिटेड नहीं होना चाहिए.
- फोटो अपलोड करने के साथ कैप्शन और फोटो मोबाइल फोन से ली गयी है उसका डिटेल भी लिख भेजना है
- एक प्रतिभागी ज्यादा से ज्यादा दो श्रेणी में शामिल हो सकते हैं
- प्रति श्रेणी आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित की गयी है
- दो श्रेणी में इंट्री के लिए एक ही गूगल फॉर्म भरना होगा, लेकिन आवेदन शुल्क प्रति श्रेणी के अनुसार दो श्रेणी के लिए 200 रुपए देना होगा
- दो श्रेणी के लिए 100 रुपए शुल्क भेजने पर प्राथमिकता के तौर पर पहली श्रेणी वाली एक तस्वीर ही स्वीकार की जाएगी
- गूगल फॉर्म में दिए यूपीआई नंबर पर ही शुल्क की राशि भेजनी है. भेजे गए पेमेंट का स्क्रीन शॉर्ट फॉर्म में दिए गए ऑप्शन में अपलोड करना अनिवार्य होगा.
- नियम के विरुद्ध किए गए आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा. इसका संपूर्ण अधिकार वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन का होगा.
पुरस्कार
इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 20 हजार रुपए तय की गयी है. जो तीनों श्रेणियों के प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजयी प्रतिभागियों के बीच चेक/ऑनलाइन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे. विजयी प्रतिभागियों के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतिभागी प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे.
प्रथम स्थान के लिए इनाम राशि – 3,000 (तीन हजार) रुपए, प्रति श्रेणी – (9,000 रुपए कुल)
द्वितीय स्थान के लिए इनाम राशि – 2,000 (दो हजार) रुपए, प्रति श्रेणी – (6,000 रुपए कुल)
तृतीय स्थान के लिए इनाम राशि – 1,500 (डेढ़ हजार) रुपए, प्रति श्रेणी – (4,500 रुपए कुल)
जूरी मेंबर – इस प्रतियोगिता में भेजी गयी तस्वीरों की स्क्रूटनी और अंतिम चयन जूरी मेंबर द्वारा किया जाएगा. विजेता फोटो का चयन वरिष्ठ फोटाेग्राफर, फोटो जर्नलिस्ट, फोटो एडिटर स्तर के जूरी मेंबर द्वारा किया जाएगा.
नोट : किसी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर 8083757257 पर संपर्क करें. फोन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं.