जमशेदपुर.
कैंपस बूम एजुकेशनल न्यूज पोर्टल की ओर से स्कूली बच्चों के लिए पिछले दिनों कैंपस इवेंट का आयोजन किया गया था. लेख, कहानी, कविता, चित्रकारी, हस्तकला (कबाड़ से जुगाड़ – बना दिया सजावटी वस्तु) जैसे विषयों पर 10 मई से 10 जून तक इंट्री आमंत्रित की गयी थी. 12 मई से 20 जून तक इसे पोस्ट किया गया. कैंपस बूम ने बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से कैंपस इवेंट का आयोजन किया था. इसलिए जिन बच्चों ने भी इंट्री भेजी, सभी को पोस्ट किया गया. एक भी इंट्री को नहीं रोका गया. बल्कि सभी इंट्री को हू ब हू उसी फॉर्मेट में पोस्ट किया गया, जिस तरह आप प्रतिभागियों ने भेजा था. किसी तरह की कोई एडिटिंग भी नहीं की गयी. कैंपस बूम ओपन प्लेटफॉर्म है. इसमें आप सभी एक दूसरे द्वारा भेजी गयी इंट्री को देख सकते हैं. आमंत्रित और पोस्ट सभी इंट्री को कैंपस बूम की जूरी मेंबरों ने देखा और हर बिंदु पर जांचा परखा, उसके बाद परिणाम की घोषणा की जा रही है.
सभी प्रतिभागी हैं विजेता :
जैसे की पहले भी कहा गया कि यह इवेंट आप सभी बच्चों की प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इसलिए इसमें जो भी प्रतिभागी हिस्सा लिए वे सभी खुद को विजेता समझे. प्रथम, द्वितीय या तृतीय होना एक सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी है, लेकिन किसी प्रतियोगिता में सिद्दत से हिस्सा लेना ही विजेता होने की पहली कड़ी है. क्योंकि जब तक हम परीक्षा में शामिल नहीं होंगे तो परिणाम कैसे मिलेगा. इसलिए आप सभी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए यही सबसे बड़ी जीत है.
लेख :
प्रथम – चंद्रिका गोप, क्लास 12डी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – प्रियाजीत घोष, क्लास 12सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– निहारिका कुमारी, क्लास 8, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – श्रेया सुमन, क्लास 12, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
कहानी :
प्रथम – सुमन कुमारी सिंह, क्लास 9सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – श्रुति प्रिया, क्लास 10सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – काव्या कुमारी, क्लास 3सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– त्रिशा कुमारी, क्लास 6, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
कविता :
प्रथम – प्रबीण राणा, क्लास 8बी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – असलेशा वादुरिया, क्लास 11सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– आरव कुमार, क्लास 3बी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – रिती कुमारी, क्लास 10, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– सुमित कुमार शर्मा, क्लास 9, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
चित्रकारी :
प्रथम – श्रद्धा दास, क्लास 11, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – राकेश पात्रा, क्लास 10, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – बंदना गोप, क्लास 8ए, विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– कुमारी प्रिया सिन्हा, क्लास 5बी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
हस्तकला – कबाड़ से बनाया सजावटी वस्तु :
प्रथम – चिराग श्रीवास्तव, क्लास 8 डी, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर
द्वितीय – इतिश्री, क्लास 10, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – शीतल मिश्रा, क्लास 11, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
आभार :
कैंपस बूम आप सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार करता है कि आप सभी ने इस इवेंट में हिस्सा लिया. हमारी टीम उन सभी स्कूल प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावकों का भी आभार करती है जिन्होंने बच्चों को इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस इवेंट में अलग अलग पांचों श्रेणी में 70 से ज्यादा इंट्री प्राप्त हुई थी, और सभी को पोस्ट किया गया था. सभी इंट्री काफी सुंदर और बेहतर थी. जूरी मेंबरों को श्रेष्ठ के चयन में काफी मेहनत करनी पड़ी. क्योंकि इस प्रतियोगिता को उम्र और वर्ग की श्रेणी में न रख कर विषय के आधार पर रखा गया. कैंपस ने ओपन इवेंट इसी सोच के साथ आयोजित किया कि बच्चे जो चाहते हैं वह भेजें, और बिल्कुल उसका सकारात्मक पहल हुआ. कई कई बच्चों ने कविता लिखी, तो कहानी भेजा और चित्रकारी भी. यह इस प्रतियोगिता की खूबी रही, कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा को खुलकर सामने रखा. इस प्रतियोगिता के बाद कैंपस बूम ऐसी ही प्रतियोगिता आयोजित करता रहेगा. आप सभी विद्यार्थी, स्कूल, शिक्षकों व अभिभावकों के सुझाव सादर स्वीकार किये जायेंगे. अपने बहुमूल्य सुझाव कैंपस के ईमेल आईडी [email protected] और वार्ट्सएप नंबर 8083757257/ 7004841538 पर भेज सकते है. आपके द्वारा दी गयी सूचना और सुझाव स्वीकार हैं.
धन्यवाद, टीम कैंपस बूम
सूचना :
सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमापत्र प्रदान किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर अगले कुछ दिनों में तिथि, समय और स्थान की सूचना दी जायेगी.