- आज के अंक में पढ़े जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा तीन और कक्षा पांचवीं की छात्रा की ये कविता
- माता-पिता को समर्पित छात्रा शिवांशी और आईशा की ये कविता
कैंपस समर इवेंट कॉम्पिटिशन 2025 के प्रति बच्चों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कविता और कहानी की इस प्रतियोगिता के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह यह साबित करता है कि मोबाइल के इस युग में रचनात्मकता बिल्कुल समाप्त नहीं हुई है. बच्चों के अंदर न केवल लिखने की समझ है बल्कि वे काफी खूबसूरती से उसे प्रस्तुत भी कर रहे है. ऐसे में अभिभावकों और शिक्षकों का यह दायित्व है कि वे बच्चों के अंदर की इस प्रतिभा का पहचाने और उन्हें लिखने के लिए प्रेरित करें और कैंपस बूम जैसे प्लेटफॉर्म ऐसे बच्चों को एक मंच प्रदान करने का अवसर देता रहेगा. आज के अंक में पढ़े जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के कक्षा तीन में पढ़ने वाली छात्रा शिवांशी सिंह और कक्षा पांचवीं की छात्रा आईशा कुमारी की ये कविता.
कैंपस समर इवेंट कॉम्पिटिशन 2025 में इंट्री भेजने की शुरूआत 10 अप्रैल से हुई है जिसका अंतिम तारीख 30 अप्रैल है. पहले ही दिन से बच्चों की ओर से उनकी कविता, कहानी मिल रही है, जिसे एक एक कर हर कैंपस बूम पोर्टल पर प्रसारित किया जा रहा है. घोषणा के अनुसार अलग अलग कक्षा और श्रेणी के अनुसार श्रेष्ठ कविताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इस बार बाल कवियों का एक साझा संग्रह (पुस्तक) प्रकाशित करने की योजना तैयार की गई है. वहीं एक बाल कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा. चयनित कविताओं को पुस्तक में जगह दी जाएगी और जो प्रतिभागी मंच पर कविता पाठ करने में रुचि लेंगे उन्हें मौका दिया जाएगा. इस बार बच्चों के पास सुनहरा अवसर है.
कैंपस इवेंट 2025: …पर मेरी हड्डियों की नस-नस में, एक ऐसा संकल्प पलता है, जो अकेला भी चलता है
नोट: वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन के सहयोग से आयोजित कैंपस समर इवेंट कॉम्पिटिशन 2025 में आप भी हिस्सा ले सकते हैं. अगर आप कक्षा तीसरी से बारहवीं के विद्यार्थी हैं और हिंदी कविता, कहानी लिखते हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. आप भी अपनी स्वलिखित कविता कहानी आज ही लिख भेजिए. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक Summer Event 2025: क्या आप भी है रचनाकार, तो आपके सपनों को कैंपस करेगा साकार, पुस्तक में छपने का मिलेगा अवसर, लिख भेजिए अपनी कविता-कहानी पर जाकर देखें.