– होर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर का दसवां गार्डेन ऑफ द इयर पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन
– जमशेदपुर बिस्टुपुर के बेल्डीह क्लब में दिया गया पुरस्कार
– एसडीओ शताब्दी मजूमदार, सोसाइटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन, अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने दिया पुरस्कार
जमशेदपुर.
हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी जमशेदपुर की ओर से बेल्डीह क्लब बिष्टुपुर में दसवां गार्डेन ऑफ द इयर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्यारह विभिन्न केटेगरी में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट 2025 सीजन-3 के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ शताब्दी मजूमदार, सोसाइटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन, अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां के लोगों का प्रकृति से जुड़ाव है. यहां हर जगह ग्रीन स्पेस, पार्क और गार्डेन दिख जाता है. हमें बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए. सोसाइटी की अध्यक्ष समिता नूपुर ने स्वागत भाषण दिया. महासचिव डॉ अनुराधा महापात्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया. संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर सोसाइटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन, चाणक्य चौधरी व अन्य मौजूद रहे.
कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
श्रेणी – ब्यूटी ऑफ़ फ्लावर शो
प्रथम – विकास कुमार महतो
द्वितीय – अमित कुमार सिंह
तीसरी – जयश्री महतो
श्रेणी – हैप्पी मोमेंट
प्रथम- अनिल प्रसाद
द्वितीय – अरुण कुमार सिन्हा
तीसरा- बंटी मूवी
श्रेणी – बोन्साई
पहली- शिवांगी राय
द्वितीय- अमर कुमार तिवारी
तीसरी – मोनिका नारायणा
श्रेणी – फ्लावर
प्रथम-श्रेया सिंह
द्वितीय- संजीत कुमार महतो
तीसरा- श्रीप्रिया धर्मराजन और शशांक सूर्यवंशी
ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल ने दुर्लभ टीईवीएआर (तेवर) प्रक्रिया से 56 वर्षीय मरीज की जान बचाई
गार्डेन ऑफ़ द इयर के विभिन्न केटेगरी के चैंपियन
50 पॉट से अधिक वाली बालकनी : नीतू गोस्वामी
100 वर्गफीट तक के फ्लैट/ टेरिस : रेणुका गुप्ता
101 वर्गफीट से अधिक के फ्लैट/ टेरिस : किलोल कामनी
250 वर्गफीट तक के हाउस : एसके गुलाम शब्बीर व सुखनीत संधू
500 वर्गफीट तक के हाउस/ बंगलो : ब्रज राज व देवेश बहादुर
500 वर्गफीट से अधिक के हाउस/ बंगलो : मंजु भामरा
कंपनी द्वारा मेंटेन 1000 वर्ग फीट तक के बंगलो : प्रोबाल घोष व डीबी सैलजा
कंपनी द्वारा मेंटेन 1000 वर्ग फीट से अधिक के बंगलो : सुमिता नूपुर
स्कूल-कॉलेज : डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल व लोयोला स्कूल (एन टाउन)
एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस : एक्सएलआरआइ
कॉरपोरेट ऑफिस : स्टील स्ट्रिप्स ह्वील्स लिमिटेड