जमशेदपुर.
विजया गाड॔न क्लब हाउस में जमशेदपुर कैरौके क्लब की ओर से डॉ जेएलपी राजू की कविता संग्रह स्मृति अवशेष एक अस्त व्यस्त संस्मरण का विधिवत विमोचन समारोह हुआ, जिसमे शहर के हिंदी साहित्य से जुडे कई बुद्धिजीवियों ने अपने विश्लेषण से सभागार को मंत्र मुग्ध किया.
कार्यक्रम में डॉ राजीव राजन राकेश, डॉ अनिता शमा॔, डॉ शैल कुमारी तिवारी, सुधीर सुमन, डॉ कल्याणी कबीर, डॉ श्रीनिवास दुबे मौजूद रहे. डॉ प्रीति किरण ने समारोह का संचालन किया.
विमोचन समारोह के बाद JKC के तत्वाधान में कहीं ये वो तो नहीं शीर्षक नाम से एक संगीत संध्या का आयोजन हुआ. JKC के संस्थापक श्री जेम्स डेविस और चेयरमैन डॉ जेएलपी राजू ने अपने विचारों के साथ सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापन पेश किया.