- संस्थापक महात्मा हंसराज जी की जयंती के नाम समर्पित रहा कार्यक्रम
जमशेदपुर.
डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर के प्राचार्य प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में स्कूल के स्थापना दिवस एवं डीएवी के संस्थापक महात्मा हंसराज जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 305 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर संस्थापक महात्मा हंसराज जी के नाम समर्पित रहा.
इस भीषण तपती गर्मी एवं भगवान सूर्य की तपिश के बावजूद, विद्यालय की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने स्वस्थ्य, सुरक्षित एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले सभी अभिभावकों को, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, पदाधिकारियों को एवं सपोर्टिंग स्टाफ को अधिक से अधिक इस पुनीत कार्यों का गवाह बनने के लिए रक्तदान करने की अपील की थी. ताकि इस तपती गर्मी में जो अस्पताल में इलाजरत है वैसे जरुरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके एवं अभी ब्लड सेंटर में हो रहे रक्त की कमी को कम किया जा सके.
विद्यालय के प्राचार्या प्रज्ञा सिंह के द्वारा चलाए गए अभियान में सभी ने, रक्तरगं भरते हुए 305 यूनिट रक्तदान के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल ने मानवता की मिसाल पेश की.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरीय पत्रकार संजय मिश्रा, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति, जीएम संजय चौधरी मौजूद रहे. इतनी तपिश भरे गर्मी के बावजूद सुबह से ही रक्तदान करने के लिए रक्तवीर योद्धाओं का तांता लगा रहा.
इस रक्तदान शिविर को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने अपना सहयोग प्रदान किया. जिस तरह से विद्यालय की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने तपती गर्मी को देखते हुए, जरूरतमंदों को इस तपती गर्मी में भी रक्त मिल सके. इसी के मद्देनजर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस आयोजन को सफल बनाने में अशरफ जहान, सुतापा घोष, राजेश पांडे, मौसमी चौधरी, एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ, सहयोगी बना सपोर्टिंग स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा.