जमशेदपुर.
बीआईटी सिंदरी आईआईसी 6.0 के द्वारा “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के शुभ अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. जिसके मुख्य अतिथि बीआईटी सिंदरी के निर्देशक प्रो (डॉ) पंकज राय (चेयरमैन, आईआईसी 6.0) रहे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो प्रकाश कुमार (प्रेसिडेंट आईआईसी 6.0) ने विद्यार्थियों को विज्ञान और इनोवेशन के बारे में बता कर किया. भाषण प्रतियोगिता “अर्पण” में विद्यार्थियों के बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
विज्ञान की नई -नई शाखाओं से से रूबरू कराना रहा उद्देश्य
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नोबेल पुरस्कार विजेता सर “सीवी रमन” के जीवन के बारे में बताना एवं विज्ञान की नई -नई शाखाओं से से रूबरू कराना था. प्रतियोगिता के दौरान वहां आईईसी 6.0 संयोजक डॉ मुरली मनोहर और इनोवेशन एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर डॉ राहुल कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में आईआईसी 6.0 कोऑर्डिनेटरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.