– चार दोस्ताना मैच में तीन हार के बाद प्रेस क्लब की टीम ने एक जीत दर्ज की
– 1 फरवरी से प्रेस क्लब के चार टीम के बीच शुरू होगा लीग मैच, 7 को फाइनल
– 8 फरवरी को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के चौथे दिन यानि शुक्रवार को आयोजित चौथे मैच मे जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज टीम बनाम प्रेस क्लब टीम बिस्टुपुर बेमिसाल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जहां बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए को-ऑपरेटिव कालेज की टीम ने कुल 12 ओवर मे एक विकेट गवाकर कुल 87 रन बनाये, वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बिस्टुपुर बेमिसाल की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट खोकर 11.5 ओवर में जीत हासिल कर ली.
बिस्टुपुर बेमिसाल के तरफ से कप्तान प्रशांत सिंह राजपूत ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली. मैच के उपरांत रन्नर टीम को-ऑपरेटिव कालेज टीम को एवं विजेता टीम बिस्टुपुर बेमिसाल को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
उपविजेता को प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, कौशल सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं विजेता टीम को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार पियूष ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
मीडिया कप 2025 के तीसरे दिन के मैच में डॉक्टर्स टीम ने मानगो मनमौजी को नौ विकेट से हराया
मीडिया टीम की जीत पर अतिथियों ने बधाई दी. डॉ अमर सिंह ने कहा कि समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ दोस्ताना मैच खेलना काफ़ी अच्छी पहल है. उन्होंने पत्रकारों को समाज का प्रमुख जिम्मेदार हिस्सा बताया. विगत 18 वर्षो से होने वाले मीडिया कप को लेकर क्लब के पदाधिकारियों की सराहना की. साथ ही लगातार आगे निरंतर ऐसा आयोजन होते रहे इसके लिए शुभकामनायें भी दी.
मैच के दौरान प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सिंह, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष गंगाधर पाण्डेय उर्फ़ मनमन, पूर्व महासचिव श्याम झा, जितेंद्र कुमार, राजेश ठाकुर, चंद्रशेखर, मनप्रीत सिंह, डॉ मिथिलेश चौबे समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.