- डेफोडिल्स उच्च विद्यालय, बारीडीह में छात्राओं जीवन में होने वाले परिवर्तन से रूबरू कराया गया
जमशेदपुर.
डेफोडिल्स उच्च विद्यालय, बारीडीह में छात्राओं के लिए P&G के तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संपा जाना (डायरेक्टर मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ) ने छात्राओ को उनके जीवन में होने वाले परिवर्तन से रूबरू कराया. संपा जाना ने विशेषकर छात्राओं में “मातृत्व वरदान” के समय होने वाले स्थिति और उसके सुरक्षा के लिए कार्य पर प्रकाश डालीं ताकि छात्राएं उस दिन के लिए पूर्व से ही तैयार रहें. उसे बोझ ना समझ कर ईश्वर का एक वरदान समझे और अपने को उस रूप में ढाल सके.
वक्ता संपा ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए मोबाइल के प्रयोग पर प्रकाश डाला. उन्हें आने वाले मैसेज पर किस तरह अपने आप को जागरूक रहना चाहिए क्या कहना है ,क्या जवाब देना है क्या जवाब नहीं देना है इस पर सोच समझकर कार्य करे ताकि वे सुरक्षित रह सके.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने संपा जाना का स्वागत करते हुए इस प्रेरणादायक कार्यशाला के लिए उन्हें साधुवाद दिया. उन्होंने कहां इस तरह के कार्यक्रम का जब भी आयोजन है डेफोडिल्स के बच्चे हमेशा तैयार रहेंगे.