- चित्रकारी में प्रत्युष, वैभवी, हर्षिता, कहानी लेखन में अगस्तय प्रसाद, भावना, निहारिका और कविता लेखन में हर्ष, सुमित और आरव हुए प्रथम
- कैंपस बूम और वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन की ओर से आयोजित की गई थी कैंपस समर कॉम्पीटिशन सीजन-2
- चित्रकारी, कहानी, कविता लेखन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
- अलग अलग वर्ग के लिए तीनों श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ ओवरऑल और मोस्ट एक्टिव का जारी किया गया परिणाम
Central Desk, Campus Boom.
कैंपस बूम और वीआर मीडिया की पहल पर आयोजित कैंपस बूम समर कॉम्पीटिशन सीजन -2 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. काफी उत्सुकता से परिणाम का इंतेजार कर रहे प्रतिभागियों के लिए इस बार वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन ने प्रतिभागियों को वर्ग (क्लास) अनुसार विभाजित कर प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ मोस्ट एक्टिव प्रतिभागी, ओवरऑल चैंपियन और स्पेशल इंट्री के लिए परिणाम घोषित किया है. वर्ष 2023 और सीजन 1 के मुकाबले इस बार दो गुना ज्यादा संख्या में पुरस्कार वितरण करने का फैसला लेते हुए परिणाम जारी किया जा रहा है.
चुनौतीपूर्ण रहा परिणाम घोषित करना, जूरी मेंबरों ने खूब की मेहनत
पिछले सीजन के मुकाबले इस बार प्रतिभागियों ने खूब और एक से बढ़ एक इंट्री भेजी. सभी की इंट्री अच्छी और सराहनीय रही. एक एक इंट्री को बारीकी से जूरी मेंबरों ने परखा और जो हर बिंदु पर खरा उतरा उसे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया. हालांकि जिनकी इंट्री इन तीनों श्रेणी में नहीं है, उनकी इंट्री भी काफी शानदार थी. बस थोड़ी बहुत चुक की वजह से वह पुरस्कार की श्रेणी में शामिल नहीं की जा सकी. हालांकि इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य आप सभी बच्चों की रचनात्मकता को एक मंच देना और निखारना है. जिसमें यह प्रतियोगिता पूरी तरह से सफल रही. आप सभी बच्चों व स्कूल प्रबंधन ने इंट्री भेजने में काफी मेहनत की, इसके लिए प्रतियोगिता के आयोजक आभारी है.
ये हैं विजेता
वर्ग – प्रथम से चतुर्थ (क्लास 1 से 4)
श्रेणी ————– प्रथम ———————————- द्वितीय ——————————– तृतीय————————-
चित्रकारी – प्रत्युष कुमार (विवेक विद्यालय- 4सी) – रुपमणि कुमारी (माध्यमिक उत्क्रमित विद्यालय, मुंगेर बिहार- 3) – ज्योदीप पाल/सिद्धार्थ कुमार (विवेक विद्यालय- 4सी- 4बी)
कहानी – अगस्त्य प्रसाद (विवेक विद्यालय- 2बी) – आयुष कुमार (विवेक विद्यालय- 3सी) – काव्या कुमारी (विवेक विद्यालय- 4सी)
कविता – हर्ष कुमार (विवेक विद्यालय- 4बी) – रियांशू राज/कृष्णा कुमार (विवेक विद्यालय- 2सी/4सी) – अदिती सिंह (विवेक विद्यालय- 4ए)
वर्ग – पांचवीं से आठवीं (क्लास 5 से 8)
श्रेणी ————– प्रथम ———————————- द्वितीय ——————————– तृतीय————————-
चित्रकारी – वैभवी (डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपुर- 8) – अंश पात्रो (विवेक विद्यालय- 8) – बिराज मन्ना (विवेक विद्यालय- 5बी)
कहानी – भावना कुमारी (विवेक विद्यालय- 5बी) – खुशी सिन्हा (विवेक विद्यालय- 6बी) – सुभोजीत दास (विवेक विद्यालय- 5बी)
कविता – अर्नव कुमार (विवेक विद्यालय- 4बी) – जानव्ही सिन्हा (विवेक विद्यालय- 8ए) – अपर्ना कुमारी/हर्ष राज गिरी (विवेक विद्यालय- 7/6ए)
वर्ग – नौवीं से 12वीं (क्लास 9 से 12)
श्रेणी ————– प्रथम ———————————- द्वितीय ——————————– तृतीय————————-
चित्रकारी – हर्षिता (विवेक विद्यालय- 9सी) – हरि प्रिया (जेएच तारापोर- 10ए) – इसिका गोराई/अंकिता कुमारी (विवेक विद्यालय- 9सी/9सी)
कहानी – निहारिका कुमारी (विवेक विद्यालय- 9) – नीलम प्रिया (विवेक विद्यालय- 9बी)
कविता – सुमित कुमार शर्मा (विवेक विद्यालय- 10बी) – सौम्या खुशी (विवेक विद्यालय- 9बी) – नैना कुमारी/प्रियोम दास (विवेक विद्यालय- 11/10बी)
स्पेशल एपियरेंस : चुकी यह प्रतियोगिता उम्र सीमा 5 से तय थी. यानी कक्षा एक से 12 तक के लिए. लेकिन इसमें ऐसे भी बच्चों ने हिस्सा लिया जो एलकेजी, यूकेजी में पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में उन बच्चों को अन्य प्रतिभागियों के साथ तुलना करना बेमानी होती, इसलिए इन कक्षा से आई सभी इंट्री को स्पेशल एपियरेंस केटेगरी में रखते हुए अनुराग सावर्ण और हर्षित सिन्हा को स्पेशल एपियरेंस पुरस्कार देने का फैसला लिया गया है.
मोस्ट एक्टिव पार्टिसिपेंट – इस बार की प्रतियोगिता में एक नया पुरस्कार दिया जा रहा है. यह उस प्रतिभागी के लिए जिन्होंने कई नियम शर्त के विपरित अपनी इंट्री भेजी, लेकिन जैसी की हमारा उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा व रचनात्मकता को निखारना है. इसलिए इस केटेगरी के लिए विवेक विद्यालय की कक्षा 5बी में पढ़ने वाली भावना कुमारी को चयनित किया गया है. भावना ने अपनी भेजी सभी इंट्री के माध्यम से अपनी लगनसिलता का परिचय दिया. इसके अलावा सबसे पहले इंट्री भेजने के लिए भी इस केटेगरी में एक प्रतिभागी का चयन किया गया है. विग इंग्निश स्कूल के कक्षा 1ए के देबश्री गोप का नाम भी इस केटेगरी में शामिल है.
ओवरऑल चैंपियन – प्रतियोगिता का सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार. व्यक्तिगत तौर पर पुरस्कार जीतने की जितनी खुशी होती है, उससे ज्यादा संस्थागत यानी हम जहां पढ़ रहे हैं अगर उस स्कूल को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि इसमें सभी के व्यक्तिगत प्रयास के साथ स्कूल के टीचर्स, प्रिंसिपल, स्टाॅफ, पैरेंट्स का बड़ा योगदान है. इस केटेगरी में सीजन 1 की तरह फिर से सीजन 2 में भी ओवरऑल चैंपियन का खिताब छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के नाम गया है.
नोट – प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि, स्थान और समय का निर्धारण कर बहुत जल्द सभी विजेताओं को सूचित कर दिया जाएगा.