बारीडीह डेफोडिल्स के बच्चों का जैक 10वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन, अमन रजक बने स्कूल टॉपर

जमशेदपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 10वीं बोर्ड 2024 के परिणाम में बारीडीह के डेफोडिल्स स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट शानदार रहा है. इस वर्ष स्कूल से 67 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 63 ने सफलता हासिल की है. इसमें 58 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से चार द्वितीय जबकि एक तृतीय स्थान से सफल हुआ है. … Continue reading बारीडीह डेफोडिल्स के बच्चों का जैक 10वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन, अमन रजक बने स्कूल टॉपर