जमशेदपुर.
- अयंक जमशेदपुर के गदड़ा (गोविंदपुर) का है रहने वाला
- सरदार वल्ल्भ भाई पटेल हाई स्कूल, गोविंदपुर में 9वीं का छात्र है अयंक
- झारखंड से मात्र तीन स्कूल के बच्चों का हुआ था चयन
- दिल्ली रोहिणी सेक्टर टू स्थित डीडीएल लर्निंग सेंटर टाटा पावर में 14 दिसंबर 2023 को आयोजित थी
- प्रतियोगिता में झारखंड प्रथम स्थान पर रहा जबकि तमिलनाडु द्वितीय और महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा.
झारखंड के जमशेदपुर स्थित गोविंदपुर के रहने वाले रंजीत जायसवाल और रेखा जायसवाल के पुत्र अयंक राज ने अपना और राज्य का नाम राष्ट्रीय फलक चमका दिया है. टाटा पावर द्वारा दिल्ली रोहिणी सेक्टर 2 के डीडीएल लर्निंग सेंटर में 14 दिसंबर 2023 को आयोजित साइंन एग्जिबीशन (ऊर्जा मेला) में अयंक राज ने अपने जीवंत मॉडल के माध्यम से पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अयंक गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के नौवीं के विद्यार्थी हैं.
पूरे झारखंड से मात्र तीन स्कूल के विद्यार्थी का चयन :

यह प्रतियोगिता टाटा पावर द्वारा जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया था, अयंक सभी स्तर पर विजेता रहे और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर खुद के साथ पूरे राज्य का नाम ऊपर कर दिया है. अयंक के बदौलत प्रतियोगिता में झारखंड प्रथम स्थान पर रहा जबकि तमिलनाडु द्वितीय और महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा.
विद्युत के अलावा सूर्य के अन्य ऊर्जा के उपयोग पर आधारित है अयंक का मॉडल

अयंक के मॉडल का नाम मॉडल का नाम भारत तारकी ऊर्जा था. सूर्य से निकले वाली ऊर्जा उपयोग पर आधारित था. अयंक ने बताया कि सूर्य के पास बहुत ज्यादा ऊर्जा है परंतु हमे सिर्फ लाइट एनर्जी का उपयोग करके विद्युत ऊर्जा बनाना ही आता है तो यह एक ऐसा सेटलाइट है जो सूरज से निकलने वाली सारी ऊर्जा जैसे heat energy, x rays, infrared, ultraviolet rays, alpha Ray, beta Ray, gamma ray etc.. सभी को इलेक्ट्रिसिटी मे कन्वर्ट कर के धरती की ओर वायरलेस इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसफर के द्वारा भेज देगा फिर धरती पर लगा पावर स्टेशन ऊर्जा को स्टोर कर के उसका उपयोग करने के लिऐ भेज देगा.
