जमशेदपुर.
एमबीएनएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षक और विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. वार्मअप अभ्यास कराए गए और सभी छात्रों ने बैठकर और खड़े होकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास और प्रदर्शन किया. साथ ही इनके महत्व को भी समझाया गया.
सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके जीवन में योग के महत्व और शरीर और दिमाग के बीच सामंजस्य बनाए रखने के बारे में सिखाया गया. छात्रों ने योग के महत्व पर चर्चा की और योग मुद्राओं का प्रदर्शन भी किया. इस गतिविधि को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का वादा किया. इसके अलावा विद्यार्थियों और शिक्षकों ने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल कर योग के महत्व को आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया.
उत्सव का समापन अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, निदेशक अनुपा सिंह, प्राचार्य पिंकी सिंह, सहायक प्रोफेसर दीपिका भारती, सपना कुमारी रॉय और भबतारण भक्त, योग शिक्षक शंकर कच्छप ने छात्रों को नियमित योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया. फिट रहें और एकाग्रता में सुधार करें.