को-ऑपरेटिव कॉलेज में पिछले दिनों आयोजित हुई थी दस दिवसीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के विवेकानंद कांफ्रेंस हॉल में आज पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज में पिछले दिनों (30 जनवरी से 13 फरवरी) आर्ट एंड कल्चर सेल की ओर से दस दिवसीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में छह ग्रुप में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. सभी विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयों पर आधारित न केवल वॉल पेंटिंग की बल्कि पेंटिंग के माध्यम से कॉलेज परिसर को एक अलग ही रूप में निखार दिया. जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दिया. सभी पेंटिंग को जज पैनल के द्वारा जांच व समीक्षा करने के बाद पुरस्कार के लिए नामित किया गया. जज पैनल में कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणि, डॉ जयंत भगत, डॉ नीता सिन्हा व कॉलेज के आर्ट एंड कल्चर सेल की इंचार्ज डॉ अंतरा कुमारी शामिल थी. आज पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर कुमार सिंह, डॉ बीके सिंह, डॉ दुर्गा तमसोय, पुनम कुमारी, डॉ स्वाती सोरेन, के ईश्वर राव, राजीव दुबे मौजूद थे. डॉ अमर सिंह ने बच्चों की प्रतिभा और उनके प्रयास को सराहा और कहा कि अपने अंदर की रचनात्मकता को हमेशा जीवित रखना चाहिए. क्रिएटिव सोच ही विद्यार्थी को हर क्षेत्र में आगे लेकर जाता है. पढ़ाई के साथ एक्सट्रा एक्टिविटि, क्रिएटिव वर्क विद्यार्थी को दूसरे विद्यार्थियों से अलग स्थान व पहचान देती है.
ये हुए पुरस्कृत
प्रतियोगिता में ग्रुप डी और ग्रुप जे को प्रथम स्थान मिला, वहीं ग्रुप ए दूसरे और ग्रुप ई और ग्रुप जी को तीसरा स्थान मिला. ग्रुप में डी में प्रियांशु कुमार, राहुल कुमार, मोहन कुमार, पी निकिता, मिथिलेश कुमार दास, आरती कुमारी शामिल थे. ग्रुप जे में शिवम कुमार साहू, कृष्णा महतो, देवांजन चक्रवर्ती को पुरस्कृत किया गया. द्वितीय स्थान के लिए ग्रुप ए के जयंती कुमार तियू, सुमन कुमारी, मनपी मंडल, सरिता बास्के, एस स्पंदन नायक, निधि कुमारी सिन्हा, प्रतिभा करुआ, हरतीज कौर कल्सी वहीं तीसरे स्थान के पुरस्कार के लिए ग्रुप ई के विकास कुमार, जया इच्छागुटू, नीलू कुमारी, रश्मि पुनीत, राजेश कुमार और ग्रुप जी के देवजानी मन्ना, श्यामल गुहा, रेखा कुमारी, प्रशांत देवनाथ इशा गुप्ता को सम्मानित किया गया.