- नागपुर में आयोजित 37वीं नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट 2023 में छात्राओं ने लिया था हिस्सा
- पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग में दोनों छात्रा ने लहराया परचम
- कैंपस बूम के समर इवेंट में भी इन छात्रों ने किया था उम्दा प्रदर्शन हुई थी विजेता
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की छात्राओं ने स्कूल व शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर फलक पर पहुंचाने का काम किया है. पिछले दिनों नागपुर में आयोजित 37वीं नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट 2023 में विवेक विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर दो पदक मिला. कक्षा 11वीं की दो छात्राओं, स्निधा पात्रा और अश्लेषा भदौरिया ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए क्रमशः पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग में दो पदक हासिल किया. दोनों छात्राओं ने केवल विवेक विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड की गरिमा को बढ़ाया है.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने बताया कि विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से रजत और स्वर्ण पदक हासिल कर रहे है. यह केवल छोटागोविंदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने दोनों छात्राओ, उनके अभिभावको एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाइयां दी है. उन्होंने कहा कि विवेक विद्यालय का गौरव रथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अग्रसर एवं कृत संकल्प है.
कैंपस समर इवेंट में भी रहा है उम्दा प्रदर्शन
कैंपस बूम की ओर से गर्मियों की छुट्टी में आयोजित कैंपस समर इवेंट में भी इन छात्राओं ने लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. छात्राओं ने अपने लेख और चित्रकारी के माध्यम से उम्दा प्रदर्शन किया था और पुरस्कृत हुई थी. कैंपस बूम एक बार फिर से इन छात्राओं की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता है और इनके बेहतर भविष्य की कामना करता है.