- सावन माह में बाबानगरी देवघर के सुईया पहाड़ के पास अरिजीत अपनी संस्था पीएसएफ के साथ लगाएंगे सेवा शिविर, टीम हुई रवाना
- उदित वाणी के संस्थापक संपादक स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल के नाम समर्पित किया रक्तदान
जमशेदपुर.
यूं तो जन्मदिन हर वर्ष आता है जाता है. परंतु जन्मदिन को अगर मानव सेवा के जरिए किसी खास प्रेरणास्रोत के नाम समर्पित कर दिया जाएं तो निश्चित तौर पर जन्मदिन भी यादगार बन जाता है. यही किया टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने, अपने जन्मदिन को मानव सेवा के जरिए शहर के सबसे पुराने अखबार उदितवाणी के संस्थापक सम्पादक स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल के नाम समर्पित किया.
रक्तदान के पूर्व सबसे पहले आज मानव सेवा के तहत जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम अंत्योदया भवन परिसर में वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम नाश्ते का प्रबंध किया गया. समाजहित में जमशेदपुर ब्लड सेंटर में प्रर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहे, अपने सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक रक्तदान शिविर आयोजित कर, दुर्गापूजा तक 3000 युनिट रक्त संग्रह करने का संकल्पित संकल्प लिया गया.
सावन पर बाबा नगरी में लगेगा कैंप
सबसे महत्वपूर्ण बाबानगरी बाबाधाम के रास्ते सुईयां पहाड़ के पास एक माह चलनेवाले ओम् कांवरिया सेवा संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क सेवा शिविर में, टीम पीएसएफ के द्वारा सहयोगी बनकर आयोजित निशुल्क प्राथमिक सहायता शिविर भी इस बार स्वगीर्य राधेश्याम अग्रवाल जी के नाम समर्पित रहेगा. आज प्राथमिक सहायता शिविर के लिए टीम पीएसएफ के फास्ट ऐडर प्रतीक बनर्जी को भी सभी जरूरी संसाधनों के साथ बाबानगरी रवाना कर दिया गया.