– MIITJEE ने बंगाल क्लब में 12वीं के छात्रों के लिए आयोजित किया भव्य फेयरवेल समारोह
जमशेदपुर.
MIITJEE ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए बंगाल क्लब में एक भावुक और भव्य विदाई समारोह आयोजित किया. इस खास मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के एसपी कुमार शिवाशीष उपस्थित रहे। कुमार शिवाशीष, जो आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं, ने अपने प्रेरणादायक सफर को साझा किया, जिससे छात्रों को काफी सीखने और समझने का अवसर मिला.
अपने संबोधन में एसपी कुमार शिवाशीष ने अपने पिता के संघर्षों को याद किया, जो ग्रुप डी कर्मचारी के रूप में कार्य करते थे और कई बार कार्यालयों के बाहर इंतजार करना पड़ता था. उनके इस अनुभव ने उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा दी. उनकी कहानी ने सभी छात्रों और उपस्थित लोगों को गहराई से प्रेरित किया और यह साबित किया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी संजीव आचार्य भी उपस्थित थे. संजीव आचार्य ने छात्रों को समाज सेवा और नेतृत्व के महत्व के बारे में प्रेरित किया और उन्हें जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया.
फेयरवेल समारोह में फैशन शो, गायन, ट्रुथ एंड डेयर, नृत्य, स्टैंड-अप कॉमेडी और मिमिक्री जैसी विभिन्न मनोरंजक प्रस्तुतियाँ की गईं. छात्रों और शिक्षकों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और यह शाम सभी के लिए यादगार बन गई.
इस कार्यक्रम की खास बात थी MIITJEE के निर्देशक – कृष्णा बनर्जी, सचिन वर्मा और प्रभात रंजन की उपस्थिति. तीनों निदेशकों को पहले शोभायमान शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया गया और उन्होंने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
MIITJEE के शैक्षणिक निदेशक और आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र प्रभात रंजन ने अपने भावुक फेयरवेल भाषण में छात्रों के प्रति अपने गहरे स्नेह को व्यक्त किया.
“आपको जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जो न केवल आपके लिए बल्कि MIITJEE के लिए भी गर्व का विषय बने.” उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में खुश रहना सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है और कोई भी परीक्षा जीवन से बड़ी नहीं होती. उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि, “मेहनत करो, आगे बढ़ो, लेकिन अपने सफर का आनंद लेते हुए अपने सभी कार्य पूरे करो.”
प्रभात रंजन, निदेशक, MIITJEE
समारोह का समापन भावनात्मक माहौल और भविष्य के प्रति उत्साह के साथ हुआ. MIITJEE छात्रों को न केवल अकादमिक सफलता के लिए बल्कि जीवन की बड़ी चुनौतियों के लिए भी तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.