– विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
Campus Boom.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा के प्रांगण में वार्षिकोत्सव सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव डॉ कविता परमार, प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती, ॐ तथा भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन के साथ किया गया।
इस अवसर पर शैक्षाणिक सत्र 2024-25 में अपनी कक्षा तथा खंड में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भैया-बहनों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय ने कहा कि आप सभी ने यह सफलता पूरे वर्ष के प्रयास और कड़ी मेहनत से प्राप्त की है। सफल विद्यार्थी को अपने जीवन में लक्ष्य तय करना महत्वपूर्ण होता है तथा उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसका पीछा करने की आवश्यकता होती है, इसके लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया-बहनों के द्वारा कई मनमोहक नृत्य, गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वन्देमातरम के द्वारा किया गया।