– आदर्श सेवा संस्थान सोनारी में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जमशेदपुर.
आदर्श सेवा संस्थान परिसर में बच्चों का, बच्चों के लिए और बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम बाल संगठन का वार्षिक सम्मेलन- “बाल सम्मेलन” संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत प्रार्थना व बाल अधिकार गीत से हुई. बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से फूल खिलाकर एवं पौधा देकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया. उपस्थित अतिथियों व बाल संगठनों के लीडोरों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का उदघाटन किया गया.
प्रभा जयसवाल, सचिव, आदर्श सेवा संस्थान ने सभी अतिथिगनों एवं बच्चों स्वागत करते हुए बाल-सम्मेलन के उद्धेश्य से अवगत कराया. बाल संगठन के लीडरों द्वारा बाल संगठन के कार्य व उपलब्धियां एवं बच्चों की अपील/मांग पत्र जो विधानसभा चुनाव-2024 में बच्चे अपने मुद्दों से जुड़े मांगों को बच्चों की अपील के रूप में तैयार कर एक अभियान समुदाय से लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तक चलाया और रांची जाकर सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों को अपील सौंपी उसको पढ़ा गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए आदर्श सेवा संस्थान की इस महतपूर्ण कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा की वे बच्चों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहंगे.
किशोर न्याय बोर्ड, पूर्वी सिंहभूम की सदस्य सीमा झा ने कहा की बच्चे मन के सच्चे होते है एवं उनका बचपन सुरक्षित करना हर बड़ों का ज़िम्मेदारी है. इसके के लिए किशोर न्याय बोर्ड भी हमेशा अपनी ज़िम्मेदारी निभाते रेहेंगे.
सदस्य, बाल कल्याण समिति, पूर्वी सिंहभूम रूबी साहू ने बाल कल्याण समिति के कार्य के बारे में बच्चों को बच्चों की भाषा मे अवगत कराया एवं उनको जरूरत की स्थिति मे सहायता प्रदान करने के लिए वचन दिया.
कदमा व सोनारी के 3 बच्चों को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. जिसमे थानेदार कुम्हार (बच्चा सिंह बस्ती, सोनारी ) को माध्यमिक शिक्षा मे टॉप करें लिए, संजना जेराई (कदमा) एवं सीमा पातर (कदमा) को उच्च माध्यमिक शिक्षा मे टॉप करने के लिए किया गया.
रवीन्द्र नाथ चौबे – सदस्य, आदर्श सेवा संस्थान ने बच्चों के उद्धेश्य से अपनी वार्ता रखते हुए सभी उपस्थित बच्चों तथा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया.
बाल-सम्मेलन के दूसरे सत्र मे नृत्य प्रतियोगिता किया गया जो देश भक्ति गीत आधारित था. जिसमे 6 बस्तियों के बच्चों ने अपना समूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सिद्धू कान्हु जोने नो-1, सोनारी, द्वितीय स्थान जाहिरा बस्ती, सोनारी तथा तृतीय स्थान प्रतिमा नगर, कदमा ने प्राप्त किया. नृत्य प्रतियोगिता मे लक्ष्मी थापा, कुँवर आशीष एवं सोमलाल सरदार जज की भूमिका निभाई.
इसके अलावे कदमा व सोनारी के 23 बस्तियों के बाल संगठनों मे बच्चों की अपील पर बच्चों के साथ चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था. जिसमे 10वर्ष से 14वर्ष के 3 विजयी प्रतिभागियों तथा 15 वर्ष से 18 वर्ष के 3 विजयी प्रतिभागियों को एवं 8 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप बाल-सम्मेलन मे पुरस्कृत किया गया. उक्त चित्रांकन प्रतियोगिता मे चित्र कलाकार तथा आदर्श सेवा संस्थान की कोषाध्यक्ष चन्दन जयसवाल ने जज की भूमिका निभाई.
बाल-सम्मेलन में सोनारी-कदमा के 23 झुग्गी-बस्तियों के 500 बच्चे शामिल हुए. सम्मेलन में अतिथि के रूप में सदस्य, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जमशेदपुर सुनील प्रसाद, संजुक्ता चौधुरी- सचिव, संस्कृति, सीमा कुमार- अधक्ष, रोटरी क्लब, फेमिना एवं अनुपमा सेयल- रोटरी क्लब, अंजलि बोस- सचिव,महिला कल्याण समिति, तरूबेन गांधी -समाजसेवी उपस्थित हुए.
आज के कार्यक्रम का संचालन लक्खी दास एवं उषा महातो ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे बाल संगठन, जमशेदपुर एवं संस्थान के सुषमा, रोहित, भारत भूषण, मोहिनी, लबिन, राजेश, रोशन, मानु, वर्षा, अलपोना, पूजा , रीना, निशा, अर्चना, मौसमी, महिमा, सोनू, सनातन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.