जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अंजलि कुमारी ने स्वरांजली स्टूडियो द्वारा आयोजित इंटर सिटी गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन अंजली को बधाई देते हुए सम्मानित किया है.
प्रतियोगिता 3 चरणों में हुई थी जिसमे 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. अंजलि कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 20 प्रतिभागियों के बीच काटें की टक्कर में अंजलि ने अपने सुरों के जादू से वहां उपस्थित सभी निर्णायकों तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने अंजलि के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा और प्रशंसा की.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि आज के समय की युवा पीढ़ी केवल किताबों तक ही सीमित नहीं है बल्कि गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है. विद्यालय परिवार को अंजलि जैसे विद्यार्थियों पर गर्व है. उन्होंने अंजलि को प्रथम स्थान पाने के लिए बधाई दी और उसके उज्जवल एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए अन्य सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने की सलाह दी.