सरायकेला खरसावां.
सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड पिलीद में स्थित अनुग्रह नारायण प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पर नौवीं और 11वीं कक्षा में दाखिला के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले में स्कूल के विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत जिला के उपायुक्त से कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने आरडीडी (चाईबासा) से जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप कर जांच होनी चाहिए सच्चाई सामने आये. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
इस मामले में एक वीडियो वायरल किया गया है. जिसमें स्कूल के बच्चे सीधे तौर पर प्रधानाचार्य पर दाखिला के नाम पर रकम वसूल करने और किसी तरह का कोई रसिद नहीं दिए जाने की बात बोल रहे हैं. वीडियो किसने बनाया है अब तक यह बात सामने नहीं आयी है. हालांकि वीडियो में बच्चे एक सुर में आरोप लगा रहे हैं और वीडिया बनाने वाले व्यक्ति के सवालो के जवाब में वे अन्य एक दो व्यक्तियों का नाम लेकर वसूली का आरोप लगा रहे हैं.
नोट : इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि कैंपस बूम नहीं करता है. यह एक वायरल वीडियो है.