हजारीबाग.
हजारीबाग में दूसरी बार अखिल भारतीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. 22 से 26 नवंबर तक इसका आयोजन विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में किया जाएगा. जिसमें पूरे देश भर से 400 से अधिक खिलाडियों के हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है. खिलाड़ी के साथ 500 से अधिक परिवार वाले भी आ सकते हैं. अब तक 13 राज्य के लगभग 150 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है. जिसमें केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड के खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं . प्रतियोगिता फिडे रैकरिंग की होगी.
प्रतियोगिता में ग्रैंड मास्टर और इंटरनेशनल मास्टर के स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इंटरनेशनलआरबिटर विशाल मिंज होंगे. उनके साथ पांच लोगों की टीम होगी. जो टाटा से पहुंचेंगे .इस प्रतियोगिता में उम्र सीमा तय नहीं की गई है. सबसे कम उम्र के 6 साल के खिलाड़ी ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वह अधिकतम 75 साल के खिलाड़ी हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है.