- बचे हुए विद्यार्थियों को मॉक ऑफ़ डे 27 सितंबर को खिलाया जाएगा
जमशेदपुर.
बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांजिया में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत क्रीमी मुक्ति दिवस के पहले चरण में विद्यालय के 227 विद्यार्थियों को एएनएम नीलम टोप्पो की देख रेख में एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गई, वहीं दवा खिलाने के पश्चात एक घंटे तक बच्चों को शिक्षकों की निगरानी में रखा गया.
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक आदित्य करण ने कहा हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वस्थ और शिक्षित बनाना है. क्रीमी मुक्ति अभियान हमारे इस उद्देश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. स्वास्थ्य विभाग की एएनएम नीलम टोप्पो ने कहा कि क्रीमी संक्रमण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है, हमें इस अभियान के माध्यम से बच्चों को कृमि मुक्ति करने का लक्ष्य है.
स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया. बचे हुए विद्यार्थियों को मॉक ऑफ़ डे 27 सितंबर को खिलाया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आदित्य करण इस कार्यक्रम के नोडल शिक्षक मोहम्मद बरकत अली, शिक्षक तापस रंजन महापात्र, भूपेन चंद्र पात्र, राकेश कुमार, शिक्षिका बिथिका प्रधान, लिपिक लक्ष्मीकांत सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के एएनएम नीलम टोप्पो मौजूद थे.