जमशेदपुर.
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमेटी की बैठक जिला कार्यलय में जिला सचिव सोनीसेन गुप्ता, जिला सचिव मंडल सदस्य किशोर पॉल की उपस्थिति में संपन्न हुई. जिसमे आगामी 8 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ में पटना में हो रहे पूर्वी भारत क्षेत्रीय शिक्षा कन्वेंशन को लेकर चर्चा की गई. संगठन के जमशेदपुर नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि जमशेदपुर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज में पूर्वी भारत क्षेत्रीय शिक्षा कन्वेंशन का व्यापक रूप से प्रचार किया जाएगा और लगभग 1000 से अधिक की संख्या में छात्र-छात्राएं इस कन्वेंशन में हिस्सा लेंगे. बैठक का संचालन नगर सचिव सविता सोरेन ने किया. बैठक में नगर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.