– 1965-66 बैच के रामकृष्ण मिशन एवं केएमपीएम के सहपाठी का मिलन समारोह
– मध्यान्ह भोजन के जरिए समाज कल्याणकारी कार्य का लिया संकल्प
जमशेदपुर.
बिस्टुपुर के मिलानी हॉल में 1965-66 बैच के रामकृष्ण मिशन एवं केएमपीएम स्कूल के सहपाठी, 50 वर्षो बाद मिलने पर गले लगाकर एक दूसरे की खुशियों को सांझा किया. रामकृष्ण परमहंस, मां सारदा, एवं स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलने वाले, इन दोस्तों ने आज एक सामाजिक गोष्ठी सह पुनर्मिलन समारोह का आयोजन किया.
मिलन समारोह में शहर से लेकर, विलासपुर छत्तीसगढ़ के भी सहपाठी (दिनेश कुमार बोस- सीए) शामिल हुए. लगभग सभी सहपाठी सह दोस्त 75 की दहलीज को पुरा कर चुके हैं. लेकिन अभी भी एक दूसरे से मिलने को आतुर थे. उद्देश्य था तो सिर्फ और सिर्फ, इस बढ़ती उम्र में भी सभी एक दूसरे के सम्पर्क में रहे, एक दूसरे के सुख दुःख के साथी बने और सबसे महत्वपूर्ण जब भी समाज के उत्थान के लिए, समाज कल्याणकारी कार्य के लिए, जरुरत हो, फिर सभी एकत्रित होकर, तन मन धन से ऐसे सामाजिक कार्य को भी पुरा करेंगे.
कार्यक्रम में दीपक कुमार मित्रा, एस डी पकराशी, गौतम दास गुप्ता, अमल कुमार आईच, डी रामा राव, एस एन मोइत्रा, श्यामल दत्ता, रंजित कुमार डे, दिनेश कुमार बोस, समरेंद्र बनर्जी, दिलीप कुमार वरुआ, सुशोभन दास गुप्ता, नारायण चन्द्र गुहा, सुब्रतो मजुमदार, गोपाल सरकार उपस्थित रहे.