जमशेदपुर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्यप्रिया महालिक के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को स्नातक के प्रथम मेधावी सूची में नाम आये विद्यार्थियों को दाखिला लेने की तिथि बढ़ाने की मांग की है. मालूम हो कि प्रथम मेधावी सूची वाले अभ्यर्थियों के दाखिला की अंतिम तिथि 3 अगस्त है और कई दिन कॉलेज बंद होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी अपने दाखिला नहीं ले पाए है और समय कम होने के कारण कॉलेज में सुबह से शाम तक लंबा लाइन लग रहा है और छात्र परेशान हो रहे है.
छात्र नेता बापन घोष ने विद्यार्थी परिषद वर्कर्स कॉलेज इकाई के द्वारा छात्रों के परेशानी को देखते हुए ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द तिथि बढ़ाने की मांग की है. मौके पर कॉलेज अध्यक्ष शुभम राज, मंत्री विकाश गिरी, सौरव ठाकुर, गुरु चरण दत्ता, युवराज कुमार, अंशु कुमार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.