जमशेदपुर.
साहित्य की खुशबू फैलाने वाली शहर की चिरपरिचित साहित्यिक संस्था हुलास द्वारा बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में “सवान – मनभावन” के रूप कवि सम्मेलन का आयोजन को किया गया. जिसमें मुख्य अथिति के रूप में इंद्रदेव प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंजु ठाकुर साथ ही साथ हुलास के संस्थापक अध्यक्ष हरिकिशन चावला और वर्तमान अध्यक्ष श्यामल सुमन मंच पर उपस्थित थे.
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन, मां शारदे की डॉ रागनी रंजन द्वारा प्रस्तुत किया गया. मुख्य अथिति व विशिष्ट अतिथि संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
सावन, भादौ मास दो, मूल सृजन का द्वार।
सबके भोजन के लिए, बारिश ही आधार।।
..श्यामल सुमन
हर तरफ शक ही शक बिखरा, बस
“बेटी बचाओ” हक़ीमों का जोर है!!
…अजय मुस्कान
कवि सम्मेलन में बलविंदर सिंह, प्रतिभा प्रसाद ‘कुम्कुम’ सविता सिंह मीरा, नीता प्रसाद चौधरी,संतोष चौबे, अभय सिंह, रामानन्दन प्रसाद, और हुलास परिवार से उषा किरण, हरिकिशन चावला, श्यामल सुमन, लता मानकर, शोभा किरण, संध्या सिंहा, विजय नारायण सिंह ‘बेरुका’, नवीन अग्रवाल, जय प्रकाश पाण्डेय, अजय मुस्कान आदि शहर के जाने माने कवि / कवित्रीयों ने कविता पाठ की. साहित्य प्रेमी व सुधीजन श्रोताओं की गरिमामय उपस्थिति भव्यता प्रदान की.