– माताओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा, कहा, हम किसी से कम नहीं
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में प्री प्राइमरी विभाग द्वारा मदर्स मीट का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में प्रदर्शन, बच्चों की दिनचर्या, खेल कूद, स्वास्थ्य एवं कई अन्य विषयों पर चर्चा करना था. माताओं में छिपे हुए कौशल तथा प्रतिभा को उभार कर सबों के समक्ष लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे अग्निहीन पाक, नृत्य, गायन, तथा फैशन शो का आयोजन भी किया गया.
कैंपस इवेंट 2025: अपने आंचल की छांव में….. उनके मौन में भी, जीवन की पूरी बात थी…
कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़ कर अपनी रुचि दर्शाते हुए भाग लिया तथा सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इन प्रतियोगिताओं के विजेता तथा उपविजेताओं को विद्यालय की प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. माताओं ने विद्यालय के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है. माताओं ने विद्यालय को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन करने तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को दर्शाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी माताओं को इस सम्मेलन तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा मदर्स मीट को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय और अभिभावकों के बीच पारस्परिक सहयोगिता को बढ़ावा मिलता है जो कि बच्चों के चौतरफा विकास के लिए आवश्यक है. विवेक विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है. उन्होंने प्री प्राइमरी विभाग के शिक्षकों को मदर्स मीट के आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की.