चाईबासा.
31वीं पदमाबाई रूंगटा अंतर जिला गणित प्रतियोगिता 2023 का आयोजन रोटरेक्ट क्लब ऑफ चाईबासा के तत्वाधान में रविवार को चाईबासा के +2 मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय और मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता परीक्षा के मुख्य प्रायोजक एसआर रूंगटा ग्रुप थी. कार्यक्रम संयोजक रो सुमित नरेड़ी ने आयोजन के बारे में बताया कि इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां से मिलकर कुल 3667 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस साल परीक्षा पैटर्न में वस्तुनिष्ठ आधारित प्रश्न की संख्या ज्यादा थी. एक राज्य स्तरीय परीक्षा के रुपरेखा में झारखण्ड बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के प्रश्न का मिश्रण रहा ताकि प्रश्न पत्र का स्टैण्डर्ड अच्छा रहे. इस प्रतियोगिता परीक्षा की मुख्य विशेषता यह रही की इस बार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो से बीच विद्यार्थियों ने गणित के प्रति अपनी रूचि दिखाते हुए परीक्षा में सम्मलित हुए.
इस प्रतियोगिता का अवलोकन एसआर रूंगटा ग्रुप के प्रबंधक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकुंद रुंगटा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मजबूती के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा हैं, जिले में ऐसे विद्यालय जो अभी तक इस कड़ी में जुड़े नहीं है उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जाए. उन्होंने सभी रोट्रक्टरो को प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन के लिए एसआर रूंगटा ग्रुप रूप हमेशा सहयोग के लिए तैयार है.
रोट्रक्ट क्लब के अध्यक्ष रो अमित पोद्दार ने बताया कि यह बेहतरीन सामाजिक कार्य एवं सहयोग के लिए चाईबासा रोट्रैक्ट क्लब परिवार +2 मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय एवं मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय का सदैव आभारी रहेगा. दोनों ही स्कूल के विद्यालय प्रबंधन ने हर तरीके से प्रतियोगिता में मदद की.
उन्होंने इंस्टीट्यूट स्वीट होप, कॉमर्स पॉइंट एवं विवेक भारती का अतुल्य सहयोग के लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट की.
इस प्रतियोगिता परीक्षा में रोट्रक्ट क्लब के रो सुमित नरेड़ी, अमित पोद्दार, अक्षय कुमार गुप्ता, रवि अग्रवाल, सौरभ मुंधड़ा, आकाश अग्रवाल, अमन गुप्ता, विष्णु भूत, दुर्गेश खत्री, कपिल गोयल, विनय दोदराजका, केशव दोदराजका, निशांत कुमार, पालक चावला, प्रणय भालोटिया, प्रशांत गुप्ता, राहुल सराफ, राकेश पोद्दार, सदाशिव खत्री, सौरव ज्ञान गुप्ता, सौरव नेवटिया, विवेक शर्मा, गिरीश दोदराजका उपस्थित थे. रोटरी क्लब की अध्यक्ष हीना ठक्कर, गुरमुख सिंह खोखर, महेश खत्री, अंजू राठौर, विजय पत्र, निर्मल चंद्र त्रिपाठी, घनश्याम मुंधड़ा, कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता रो अक्षय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे थे.