- पीएसएफ परिवार के सदस्य दीपक कुमार मित्रा ने अपने माता-पिता की याद में 6 डाइनिंग टेबल समेत दिए 25 कुर्सियां
जमशेदपुर.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी स्वगीर्य सुरेश चंद्र की पुण्यतिथि पर मानव सेवा को समर्पित किया. वहीं सिंगापुर में निवास कर रहे भारतीय मुल के नागरिक सुरेश वेंकट खसनवीस एवं कविता खसनवीस ने अपने माता-पिता स्वगीर्य कृष्णा राव एवं स्वगीर्य सुभद्रा देवी के वैवाहिक वर्षगांठ पर जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित पार्वती घाट के पीछे स्लम एरिया में रह रहे 120 जरुरतमंदों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था किया गया था.
साथ ही साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर, पीएसएफ परिवार के वरीय सदस्य दीपक कुमार मित्रा द्वारा अपने माता स्वगीर्य नारायणी मित्रा के नाम इन बस्ती वासीयों के लिए परिसर में स्थित कम्युनिटी हॉल में प्रयोग करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला 25 कुर्सी एवं 6 डाइनिंग टेबल भी प्रदान किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने वालों में पीएसएफ के वरीय सदस्य दीपक कुमार मित्रा, अशोक, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, अनुप श्रीवास्तव, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, उत्तम कुमार गोराई, दीप सेन, अनिल प्रसाद, शुभेंदु मुखर्जी, विजोन सरकार, सौरभ चटर्जी एवं अजित कुमार भगत शामिल थे.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ परिवार की ओर से जरुरतमंदों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध हो सके एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में देश विदेश में रहनेवाले भारतीय मूल के नागरिक सह समाजसेवी, कई दानदाता, पत्रकार बंधू, मानवप्रेमी, कई औद्योगिक घराना, एवं पीएसएफ के लगभग सभी सदस्यों सालों भर इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करते हुए आ रहे हैं.