संस्थापक महात्मा हंसराज जी के जयंती एवं स्कूल के स्थापना दिवस के नाम हुआ समर्पित रक्तदान शिविर
डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर की ओर से स्कूल के संस्थापक महात्मा हंसराज जी के जयंती और स्कूल के स्थापना दिवस पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का लगाया गया. शिविर में 180 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
इस चिलचिलाती गर्मी में रक्तदान में कमी को देखते है, इसके विपरित स्कूल के प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने इस मौसम को चुना. ताकि रक्त की कमी को थोड़ा कम किया जा सके. और इस चुनौती को, प्रज्ञा सिंह जी के साथ साथ, बच्चों ने जागरूकता लाया, अभिभावकों ने, शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल के सपोर्टिंग स्टाफ ने, बन्धु जनों ने, रक्तदान के जरिए अपना सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वाहन किया.
प्राचार्य प्रज्ञा सिंह के दिशा निर्देश में टीम ने बखुबी अपना योगदान दिया जिसमें मुख्य रूप से मौसमी भट्टाचार्य, राजेश पांडे, सुतापा घोष, सुब्रतो दत्त, गोवर्धन विद्दानी का योगदान काफी सराहनीय रहा.
रक्तदान शिविर जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सहयोग रहा. कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन जिला शिक्षा विभाग के डीईओ मनोज कुमार, डीएसई आशीष कुमार पांडे, डीएवी बिस्टुपुर के प्राचार्य प्रज्ञा सिंह, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ती, जीएम संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया सभी ने मिलकर रक्तवीरों का हौसला अफजाई किया, बधाई और धन्यवाद दिए.