– राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के हस्ताक्षर से जारी हुई अधिसूचना
जमशेदपुर.
आखिरकार 21 माह बाद कोल्हान विश्वविद्यालय को अपना कुलपति मिल ही गया. राज्यपाल सचिवालय से कुलपति की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की वर्तमान कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता को कोल्हान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. इस संबंध में राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के हस्ताक्षर से 28 फरवरी को अधिसूचना जारी की गई है. विवि में स्थाई कुलपति नहीं होने की वजह से कई तरह के नीतिगत और आर्थिक फैसले रुके हुए थे. अब जब स्थाई कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है, तो उम्मीद है कि विवि शैक्षणिक और विकास कार्य में प्रगति की ओर बढ़ेगा.
नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति बनाये गए प्रो दिनेश
वहीं प्रो दिनेश सिंह को नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है.दोनों विवि के नवनियुक्त कुलपति बहुत जल्द होना पदभार संभालेंगे. अधिसूचना के अनुसार विजिलेन्स क्लीरेंस मिलने के बाद जॉइनिंग होगी.
डॉ शुक्ला मोहंती रह चुकी हैं केयू की पहली महिला कुलपति
यह नियुक्ति न केवल कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देती है, बल्कि डॉ गुप्ता को इस विश्वविद्यालय की छठी और दूसरी महिला कुलपति के रूप में इतिहास में जगह मिलेगी. इससे पहले, कोल्हान विश्वविद्यालय की चौथी और पहली महिला कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती रह चुकी हैं.
डॉ अंजिला गुप्ता के बारे में
डॉ अंजिला गुप्ता जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति हैं, और उनका शैक्षिक अनुभव बहुत समृद्ध रहा है. इससे पहले, वे छत्तीसगढ़ के घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की भी कुलपति रह चुकी हैं, जहां उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को नई दिशा दी. हालांकि, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में डॉ गुप्ता के कार्यकाल को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं.
शिक्षक संघ के राकेश पांडे ने दी बधाई
झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय ने एक बयान जारी कर प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता को कोल्हान विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर बधाई दिया है। राकेश कुमार पाण्डेय ने झारखंड के महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का भी आभार प्रकट किया। पाण्डेय ने कहा कि पिछले लगभग 19 महिने से विश्वविद्यालय में कुलपति के नहीं रहने से बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था उन सभी समस्याओं का अब समाधान होगा। शिक्षकों को पिछले 2 सालों से उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का पैसा नहीं मिला है, शिक्षकों का प्रमोशन, पे फिक्सेशन, विश्वविद्यालय तथा विभिन्न महाविद्यालयों में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर, माली, सुरक्षा प्रहरी का वेतन पिछले एक साल से नहीं मिलना, वोकेशनल शिक्षकों का रिन्यूअल नहीं होना, उनका मानदेय नहीं मिलना, ऐसे कई समस्याओं का समाधान कुलपति नियुक्त हो जाने से होगा। पाण्डेय ने आशा व्यक्त क है कि अब जेपीएससी के अध्यक्ष की भी नियुक्ति हो गई है तो जल्द ही विश्वविद्यालय में स्थाई कुलसचिव और वित्त पदाधिकारी की भी नियुक्ति हो जाएगी तब विश्वविद्यालय सुव्यवस्थित रूप से संचालित होगा। राकेश पाण्डेय ने महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री का भी इस नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया है।