जमशेदपुर.
एनजीओ दवा दोस्त (देवी शकुंतला जनकल्याण संस्थान) द्वारा रेलवे लाल बिल्डिंग चौक बागबेड़ा स्थित दुर्गा पूजा मैदान में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में बागबेड़ा, किताडीह, रेलवे लाल बिल्डिंग कॉलोनी अन्य के लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के संयोजक विकास कुमार ने बताया कि एक स्वस्थ समाज की रचना करने में सहयोग करना हर व्यक्ति का मूल कर्तव्य है और दवा दोस्त द्वारा इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यों में हमेशा तत्परता दिखाई जाती है।
दवा दोस्त के अंतर्गत करीब 400 मरीज जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रो से प्रतिदिन सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं से हर दिन लाभान्वित होते हैं। दवा दोस्त की पूरी टीम ने मिलकर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी के प्रति जागरूकता फैलाई इस नुक्कड़ नाटक में टीबी के लक्षण, उपचार तथा रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
इसके अलावा अमृत काल के अद्भुत अवसर पर दवा की पहुंच हो हर घर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दूर दराज के गांव तक सस्ती दवाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए दवा दोस्त द्वारा फ्रेंचाइजी का शुभारंभ भी किया गया जिसमें मोती झरो देवी द्वारा मून सिटी मानगो, देवकांत शर्मा द्वारा गोलमुरी, दीपक कुमार द्वारा विजया गार्डन बारीडीह में भी दवा दोस्त की शाखाओ को खोलने का संकल्प लिया गया.
ज्ञातव्य हो की दवा दोस्त बाजार मूल से लगभग 85 प्रतिशत का मूल्य पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाता है जिससे जनता पर दवाओ के कारण पड़ने वाला भारी बोझ कम हो जाता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सुषमा रानी यूपीएससी बालिगुमा, रीता गिरी पूर्व प्रधानाध्यापक टीएमएच गोपाल कृष्ण यादव थाना प्रभारी बागबेड़ा तथा विकास कुमार (संस्थापक दवा दोस्त) दीपक कुमार पासवान,राजा सिंह ,राजेश, मुकेश, दीपू कुमार औरऔर दवा दोस्त की पूरी टीम मौजूद थी।