जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में (सोमवार) को वसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती की पूजा अर्चना का भव्य आयोजन हुआ. विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया.
पूजा के बाद सभी ने हवन में भाग लिया तथा विद्यार्थियों ने भजन गायन से विद्यालय के वातावरण को भक्तिमय रूप में परिणत कर दिया। विद्यालय प्राचार्य एवं उपस्थित अन्य सभी ने माता सरस्वती की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी को सरस्वती पूजा की बधाई दी। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।