– खेल मेलजोल का सबसे बेहतर माध्यम : बार अध्यक्ष आरएन दास
जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2025 के दूसरे दिन यानि बुधवार को आयोजित दूसरे मैच मे बार एसोसिएशन एवं सोनारी शालीन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जहां सोनारी शालीन ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. कुल 12 ओवर मे पांच विकेट गवाकर कुल 77 रन बनाये. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए बार एसोसिएशन की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए एक विकट खोकर 6.5 ओवर मे ही जीत हासिल कर ली.
मीडिया कप क्रिकेट का शानदार आगाज, प्रदर्शनी मैच में पुलिस जीती
बार एसोसिएशन टीम के तरफ से संदीप ने सर्वाधिक दो विकट हासिल की, वहीँ सोनारी शालीन टीम से सलीम अहमद ने एक विकट हासिल किया, मैच के पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन. दास एवं कुमार राजेश रंजन का विधिवत स्वागत प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया. साथ ही मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया, वहीं मैच के उपरांत रन्नर टीम सोनारी शालीन को एवं विजेता टीम बार एसोसिएशन को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन.दास ने प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर द्वारा विगत 18 वर्षो से होने वाले मीडिया कप को लेकर क्लब के पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रसंशा की. साथ ही लगातार आगे निरंतर ऐसा आयोजन होते रहे इसके लिए शुभकामनायें भी दी.
मैच के दौरान प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सह सचिव वेद प्रकाश गुप्ता, सह सचिव अमित तिवारी, कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडेय उर्फ़ मनमन, पूर्व अध्यक्ष बी.श्रीनिवास, पूर्व महासचिव श्याम झा, चंद्रशेखर, मनप्रीत सिंह, जिया सिंह, परमेश्वर गोराई, समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.