जमशेदपुर:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनआईटी जमशेदपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने श्री शनीदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) एवं ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर के सहयोग से डीजेएलएचसी, एनआईटी जमशेदपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे गणमान्य अतिथियों द्वारा दीपक प्रज्वलित कराकर किया गया।इसमें निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर, उप निदेशक डॉ. राम विनय शर्मा, रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ राय (सेवानिवृत), छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आर.पी. सिंह, 1962 बैच के पूर्व छात्र चित्तरंजन सहाय, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी (डीवाईओ) श्रीमती अंजलि, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार और अन्य सम्मानित शिक्षकगण शामिल थे।इसके पश्चात माननीय निदेशक ने उद्घाटन भाषण दिया, उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे “निःस्वार्थ कार्य” बताया और सभी से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने का आग्रह किया।
इस अभियान में 300 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 251 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार के नेतृत्व में और उत्साही स्वयंसेवकों के सहयोग से सुचारू रूप से चला। स्वयंसेवकों ने दाताओं की सहायता की और इस नेक कार्य के प्रति जागरूकता फैलाई।
डॉ. जयेंद्र ने दाताओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “इस अभियान की सफलता हमारे संस्थान की सामूहिक भावना को दर्शाती है। हर एक रक्तदान एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में योगदान है।” शाम 5:00 बजे समाप्त हुए इस पहल ने एक गहरा प्रभाव छोड़ा, जहां एनएसएस इकाई ने युवाओं को सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करना जारी रखा। एनएसएस, एनआईटी जमशेदपुर ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी करते रहने के लिए एवं समाज को बेहतर दिशा की तरफ ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।