– टीम पीएसएफ ने शमशेर आलम मिद्दा की याद में मानव सेवा कर अर्पण किया भावभीनी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर का बहुचर्चित धातकीडीह में स्थित हावड़ा बेकरी के मालिक शमशेर आलम मिद्दा की याद में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने जरूरमंदो को भोज कराया. मालूम हो कि 12 जनवरी को 91 वर्ष की आयु में उनका इंतकाल हो गया था.
मालूम हो कि हावड़ा बेकरी की शुरुआत 1932 में अब्दुल हमीद मिद्दा ने किया था. बड़े ही मिलनसार, एक छोटे से व्यवसाय को, अपने व्यवहार कुशलता के साथ, आगे बढ़ाते रहे. आज हावड़ा बेकरी एक ब्रांड के रूप में पहचान बना चुका. 1933 में जन्मे अब्दुल हमीद मिद्दा के पुत्र शमशेर आलम मिद्दा 1941 में जमशेदपुर आकर, दसवीं पढ़ाई पूरा कर, पिता के काम में हाथ बंटाने लगे.
शमशेर आलम मिद्दा को बचपन से ही, व्यवसाय के प्रति एक अलग रुचि थी. धीरे धीरे अपने मृदुभाषी, मिलनसार प्रवृत्ति के कारण, शमशेर आलम मिद्दा ने इस छोटे से व्यवसाय को दो हजार के दशक में, हावड़ा बेकरी को घर घर एक ब्रांड के रूप में पहचान के रूप में स्थापित कर दिया.
टीम पीएसएफ ऐसे व्यक्तित्व को नमन करता है. आज ऐसे ही मानव सेवा के जरिए जरुरतमंदों को भोजन कराकर, शमशेर आलम मिद्दा को याद किया.