– झारखंड मानवाधिकार संघ की ओर से मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
जेकेएस महाविद्यालय मानगो में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे अधिवक्ता दिल बहादूर, झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, संरक्षक धनंजय शुक्ला, झारखंड आंदोलनकारी कृष्ण सिंह मुंडा मौजूद रहे. अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने कहा कि आने वाले चुनाव में 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले सभी युवाएं चुनाव बुथ में जाकर अवश्य मतदान करे और अपने, अधिकारों के प्रति जागरुक हो.
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता दिल बहादूर, संरक्षक धनंजय शुक्ला, कृष्ण सिंह मुंडा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओं को जगाया और कहा कि अपने आस पड़ोस के व्यक्ति एवं मुहल्ला के व्यक्तियों को जागरुक कर मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा.
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मोहित कुमार अपने संबोधन देने वाला में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सभी भारतवासी को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर एनएसएस को-ऑर्डिनेटर संजय कुमार सिन्हा, प्रो बसन्ती कुमारी प्रो रुपेण रजक, डॉ बुद्धेश्वर महतो, प्रो जी रमा, प्रो अनीता देवणम, डॉ मनीषा सिंह, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, प्रो लक्ष्मी मुर्मू, मुकेश कुमार शर्मा, शंकर कुमार रजक, कमल, प्रतिमा कुमारी एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे. सभा का समापन राष्ट्रणान के साथ किया गया.