– जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के तत्वाधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के तत्वाधान में स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग कार्यक्रम के लिए दो दिवसीय पंजीयन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद हाल में किया गया. प्राचार्य डॉ अमर सिंह के निर्देशानुसार प्लेसमेंट सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ अंतरा कुमारी की देख रेख में कार्यक्रम हुआ.
कार्यक्रम के प्रथम दिन लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने इस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में अपना पंजीयन करवाया. कार्यक्रम शनिवार को भी चलेगा. जिसमें लगभग 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के पंजीयन करने की उम्मीद है.
इस कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के पंकज कुमार बबलू कुमार एवं जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के गणेश चंद्र महतो, सुभाष चंद्र महतो, राजीव कुमार, जितेंद्र प्रसाद महतो, मोहम्मद हनीफ़ और कई सारे छात्र-छात्राओं ने अपना योगदान दिया।