– जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के आईक्यूएससी सेल, डिपार्टमेंट ऑफ वोकेशनल स्टडीज और रूसा सेल द्वारा ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट इन एकैडमिक रिसर्च’ पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में एनएमएल के डॉ देवाषिस घोष थे जो जमशेदपुर कोआपरेटिव कॉलेज के अलुमनी भी है.
वक्ता ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट में पेटेंट और कापिराईट के सभी पहलुओं पर प्रकाश डाले. प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने स्वागत भाषण दिये और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट पर प्रकाश भी डाले. आईक्यूएससी की कोआडिनेटर डॉ नीता सिंहा ने विषय वस्तु पर प्रकाश डाली.
डॉ स्वाती सोरेन ने स्पीकर का परिचय कराया. के इश्वर राव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मंच का संचालन डॉ अनुपम ने किया.
इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, डॉ एस एन ठाकुर,डॉ प्रभात कुमार, डॉ संजय यादव, डॉ अमर कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ आर एस पी सिंह, डॉ मंगला , डॉ स्वाती वत्स, डॉ के इश्वर राव, डॉ शालिनी, डॉ संगीता और सभी शिक्षक और छात्र मौजूद रहे.